देश Featured

बुद्ध पूर्णिमा पर PM मोदी समेत राजनेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) की बधाई देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के विचार हमारे ग्रह को अधिक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और टिकाऊ बना सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट संदेश में कहा, “बुद्ध पूर्णिमा पर हम भगवान बुद्ध के सिद्धांतों को याद करते हैं और उन्हें पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। भगवान बुद्ध के विचार हमारे ग्रह को अधिक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और टिकाऊ बना सकते हैं।”

ये भी पढ़ें..रूस में पुतिन के तख्तापलट की हो रही तैयारी, यूक्रेनी मेजर जनरल का बड़ा दावा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंज और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं आज और अधिक प्रासंगिक हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा, “सभी देशवासियों और पूरे विश्व में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध ने मानवता को अहिंसा, करुणा और सहिष्णुता का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज और अधिक प्रासंगिक हैं। आइए, हम सब भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1526024852544561155?s=20&t=bsDLcvZiFqmkLKQkbe3lZA

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट संदेश में कहा, “बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई। दुनिया के सबसे शानदार आध्यात्मिक नेताओं में से एक, भगवान बुद्ध ने सबसे गहन सत्य का उपदेश दिया। उनकी शिक्षाओं का उद्देश्य हमारे दुखों का मूल कारण खोजना और सत्वों को पीड़ा से मुक्त करना था।” उन्होंने आगे कहा, “निस्संदेह, भगवान बुद्ध और उनका 'धम्म' प्रकाश का एक शाश्वत स्रोत है, जो हमें नैतिकता, संतोष और खुशी के मार्ग पर ले जाता है। इस खुशी के अवसर पर, आइए हम भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए सार्वभौमिक प्रेम, करुणा और समानता के सिद्धांतों का पालन करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें।”

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1526030506709508096?s=20&t=rUorQQvj4CMQkLeREvIObw

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर देश की जनता को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सूर्य, चंद्रमा और सत्य-किसी भी हालत में ये तीन चीज़ें कभी नहीं छिप सकती।”-गौतम बुद्ध भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य, शांति और करुणा के मार्ग पर चलने को प्रेरित करता है। आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)