जम्मूः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इंडीयन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आइआइएम) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आज जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति, उपराज्यपाल के साथ जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात, विकास प्रोजेक्ट समेत अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं राष्ट्रपति के जम्मू दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
ये भी पढ़ें..एक-दूजे के हुए नयनतारा और विग्नेश, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज सुबह जम्मू पहुंच गए। जम्मू एयरपोर्ट पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधा राजभवन के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रपति के जम्मू दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
राष्ट्रपति दोपहर बाद आईआईएम जम्मू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। वह शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे और उसी दिन वापस लौट जाएंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति, उपराज्यपाल के साथ जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात, विकास प्रोजेक्ट समेत अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्रपति के शहर में मौजूद होने के बाद से लगातार सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)