Featured दिल्ली राजनीति

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर भाजपा पर हमलावर हुई कांग्रेस, राष्ट्रपति का जिक्र करते हुए कह डाली ये बात

anand-sharma-congress नई दिल्लीः नए संसद भवन (new parliamen building) के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस लगातार नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग कर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि संसद पर राष्ट्रपति का अधिकार होता है। इसलिए इस उद्घाटन समारोह से राष्ट्रपति को दूर रखना संवैधानिक नहीं है। कांग्रेस की मांग है कि सरकार देश के राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन करवाए। ये भी पढ़ें..कलकत्ता हाईकोर्ट से फैसले के खिलाफ को अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

संसद को बदलते नहीं ठीक कराते है- शर्मा

शर्मा ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने अपनी संसद को बदला नहीं बल्कि ठीक करवाया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे विकसित देशों ने भी अपने संसद भवन (new parliamen building) को नहीं बदला बल्कि उसकी मरम्मत कराई। एक लोकतांत्रिक देश के लिए संसद भवन महज एक इमारत नहीं है। इसलिए आज तक दुनिया के किसी लोकतंत्र ने अपनी संसद नहीं बदली है। उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन करने की मांग की थी. खड़गे ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी सरकार सिर्फ चुनावी कारणों से दलित और आदिवासी समुदायों को अध्यक्ष बनाती है. उन्होंने कहा कि जब इस नए संसद भवन की आधारशिला रखी गई थी तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित नहीं किया गया था और अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के जरिए प्रस्तावित उद्घाटन पर आपत्ति जताई थी। कल राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं, राष्ट्रपति करें! (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)