Lucknow के बाद वाराणसी पहुंचीं राष्ट्रपति Draupadi Murmu, दो भारत रत्नों का किया जिक्र

0
48

president-draupadi-murmu-reached-varanasi

Draupadi Murmu, Lucknow: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) इन दिनों उत्तर प्रदेश में हैं। वो सोमवार को लखनऊ पहुंचीं यहां पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुई इसके बाद वो वाराणसी पहुंच चुकी हैं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति की गर्मजोशी भरी अगवानी की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुईं।

Draupadi Murmu MP Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ग्वालियर दौरा आज, इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

राष्ट्रपति ने मेधावियों को दिया गोल्ड मेडल

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू परम्परानुसार शैक्षणिक शिष्टयात्रा में शामिल होकर दीक्षांत पंडाल के मंच पर आसीन हुईं। बता दें कि, इस समारोह में राष्ट्रपति 16 मेधावियों को अपने हाथों से गोल्ड मेडल दिया। यहां पर राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि, वे इस विद्यापीठ के पहले बैच के छात्र रहे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों को अपने आचरण में इस पर अमल करें।

President Draupadi Murmu : राज्यपाल ने किया स्वागत, बोले- लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं राष्ट्रपति

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, आपके शिक्षण संस्थान की अत्यंत गौरवशाली विरासत का एक प्रमाण यह है, दो-दो भारत रत्न इस विद्यापीठ से जुड़े हैं। भारत रत्न डॉक्टर भगवान दास जी काशी विद्यापीठ के प्रथम कुलपति थे। पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री इस विद्यापीठ के पहले बैच के छात्र थे। काशी विद्यापीठ से साल 1925 में शास्त्री की उपाधि मिली, इसके बाद से ही उनके नाम के साथ ‘शास्त्री’ उपनाम जुड़ गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)