राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से दो दिन के लखनऊ दौरे पर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
50

president-draupadi-murmu-in-jharkhand

President visit to Lucknow: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर आ रही हैं। वह 11 दिसंबर की शाम को आएंगी और लखनऊ में रुकेंगी। अपनी यात्रा के दौरान, वह डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के एक समारोह और आईआईआईटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। 11 दिसंबर को राष्ट्रपति के लिए राजभवन में एक विशेष कार्यालय बनाया जाएगा, जहां वह रहेंगी। उनकी यात्रा के दौरान काफी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

राष्ट्रपति जिस स्थान पर जाएंगी वह स्थान विशेष और महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे सुरक्षित रखने के लिए कुछ प्रोटोकाल बनाए गए हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल पर किसी को भी ड्रोन उड़ाने की पूर्ण पाबंदी होगी। इसके अलावा जिन सड़कों पर राष्ट्रपति काफिला गुजरेगा वहां थोड़ी देर के लिए यातायात रोक दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Delhi Excise Policy Case: आप नेता संजय सिंह की याचिका पर सोमवार को SC करेगा सुनवाई

वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा में कई पुलिस अधिकारी और विशेष टीमें मुश्तैद रहेंगी। इसमें एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, महिला इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल जैसे विभिन्न रैंक के अधिकारी होंगे। यातायात प्रबंधन के लिए एटीएस और एनएसजी जैसी विशेष टीमों के साथ-साथ यातायात अधिकारी भी होंगे। राष्ट्रपति के राजधानी में कार्यक्रम को देखते हुए दिनांक 11 दिसंबर को जनपद लखनऊ में डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत रहेगी-

छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था-

  • अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल/डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • रायबरेली रोड तेलीबाग चौराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात तेलीबाग चौराहा/पीजीआई तिराहा, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • सुल्तानपुर रोड से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ पर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अर्जुनगंज बाजार, कैण्ट होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • पिकप पुल तिराहा से आने वाला सामान्य यातायात विजयीपुर अण्डरपास/कठौता चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • चिनहट तिराहा की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात कठौता चौराहा/तखवा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिनहट तिराहे से सीधे न्यू हाईकोर्ट मोड़/पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • कमता तिराहे से शहीद पथ पर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात न्यू हाईकोर्ट मोड़, पॉलीटेक्निक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • हनीमैन चौराहा से तखवा तिराहे की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात हुसड़िया चौराहा/सहारा हास्पिटल तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

वीवीआईपी आगमन के दौरान आगमन व वैकल्पिक मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन ठेले-खुमचे आदि नहीं रहेंगे। इसके साथा ही सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)