रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खूंटी (President Draupadi Murmu) के लिए रवाना हो गई हैं। वह खूंटी जिले के बिरसा मुंडा कॉलेज स्टेडियम में भारतीय आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम के तत्वावधान में आयोजित महिला एसएचजी सम्मेलन में लगभग 25,000 महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से बातचीत करेंगी।
खूंटी में आयोजित होने वाले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के कार्यक्रम को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अदकी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सेरेनघटू मोड़ सायको थाने के पास रोका जाएगा। छोटे वाहनों को सरायदकेल के पास खूंटी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बेलवडगा होते हुए जा सकेंगे रांची –
रांची जाने वाले वाहन कुंजला मुंडा से बेलवडगा होते हुए बीरू मोड़ से मुख्य मार्ग से निकलेंगे. तोरपा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को कुंजला मोड़ के पास रोका जाएगा। छोटे वाहन बिरहू मोड़ से बेलवाडाग होते हुए मुख्य मार्ग से निकलेंगे। रांची की ओर से आने वाले भारी वाहनों को बिरहू मोड़ पर रोका जाएगा। छोटे वाहन बिरहू मोड़ से बेलवाडाग होते हुए कुंजला मोड़ तक निकलेंगे।
ये भी पढ़ें..Jharkhand Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से दस्तक देगी बरसात
मरांघड़ा और दतिया की ओर से आने वाले सभी वाहन नगर भवन के पास भगत सिंह चौक से होकर गुजरेंगे। कर्रा की ओर से आने वाले वाहन नेताजी चौक होते हुए रांची की ओर जाएंगे। बेलहठी की तरफ से आने वाले वाहन बिरहू मोड़ की ओर जाएंगे। चाईबासा रोड की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मुरहू में रोका जाएगा। छोटे वाहन आसानी से अपने गंतव्य की ओर निकल जाएंगे। भगतसिंह चौक से मुरहू की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
राष्ट्रपति का खूंटी दौरा आज –
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। शहर में कार्यक्रम स्थल, काफिले के मार्ग और आसपास के इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. आयोजन को लेकर पूरे शहर को छह जोन में बांटा गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)