Featured दुनिया

राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को गिफ्ट किया टी-शर्ट, लिखे मैसेज ने खींचा सभी का ध्यान

joe-biden-gift-to-pm-modi PM Modi US Visit: वाशिंगटनः भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपना अमेरिका दौरा खत्म कर दिया है. भारतीय प्रधानमंत्री की इस अमेरिका यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं। इसका सबूत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया अनोखा तोहफा भी है, जिस पर लिखा है कि एआई भविष्य है और एआई का मतलब अमेरिका और भारत है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति से लेकर आम अमेरिकी नागरिक तक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी और बाइडेन ने अपनी यात्रा के अंतिम चरण में भारतीय-अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की। इस मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक खास टी-शर्ट गिफ्ट की, जिस पर लिखा है, द फ्यूचर इज एआई यानी ’एआई ही भविष्य है’। इसके साथ ही इसके नीचे अंग्रेजी में अमेरिका और भारत लिखा हुआ है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एप्पल के सीईओ टिम कुक और विदेश मंत्री एस जयशंकर की मौजूदगी राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टी-शर्ट उपहार में दिया। पीएम मोदी ने तोहफे की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और लिखा, ’भविष्य एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या यूएस-इंडिया!’ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि जब हम साथ मिलकर काम करते हैं तो हमारे देश मजबूत बनते हैं। साथ ही पूरी दुनिया को फायदा होगा। ये भी पढ़ें..’Wagner’ ने रूस के रोस्तोव शहर पर किया कब्जा, देश को... गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अमेरिका और भारत को एआई कहा था। उन्होंने कहा था कि भविष्य एआई का है और एआई, यूएस-इंडिया भी है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को और गहरा करना हमारी प्रतिबद्धता है। पिछले कुछ सालों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है। इसके अलावा, अन्य एआई यानी अमेरिका और भारत में भी अधिक महत्वपूर्ण विकास हुए हैं। इस प्रकार प्रधान मंत्री मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच तकनीकी सहयोग का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक नए संक्षिप्त नाम का उल्लेख किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)