Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में सफाई और सैनिटाइजेशन के दम पर कोरोना से जंग जीतने...

यूपी में सफाई और सैनिटाइजेशन के दम पर कोरोना से जंग जीतने की तैयारी

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने व्यापक स्तर पर काम करना शुरु कर दिया है। राज्य सरकार अब सफाई और सैनिटाइजेशन के दम पर कोरोना से जंग जीतने की तैयारी में है। इसके लिए बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर भी सख्ती बरती जा रही है। यात्रियों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराया जा रहा है और बस स्टेशनों पर प्रत्येक घंटे सफाई और परिवहन निगम की बसों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बचाव और उपचार के व्यापक प्रबंध निरंतर जारी रखने के सख्त निर्देश जारी किये हैं। इसके बाद से प्रदेश भर में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन के विशेष अभियान संचालित किये जा रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद से ही बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, अस्पताल, विद्यालय, कार्यालय सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के विशेष प्रयास तेज कर दिये गये हैं। सरकारी कार्यालयों में टीकाकरण के कैम्प लगाकर राज्यकर्मियों को कोरोना से बचाने के प्रयास शुरू हो गये हैं।

यह भी पढ़ेंः साइबर अपराधी व्यापार, पेशेवर सेवाओं से जुड़े संगठनों को करते हैं…

प्रवक्ता का कहना है कि शासन स्तर पर सरकार की ओर से गठित की गई निगरानी समितियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मिले निर्देशों का पालन करा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिये बाजारों, प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, पुलिस चौकियों समेत कई सरकारी वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने व उनको घरों में सुरक्षित रहने व मास्क पहनने के लिये अपील की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें