Mahashivratri 2025 : आरएस पुरा में 26 फरवरी को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि के त्यौहार को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। मीरा साहिब क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर को बेहतर तरीके के साथ सजाया जा रहा है और रंग रोगन का काम तेजी के साथ जारी है।
शिव भक्तों में दिखा खास उत्साह
वहीं महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और श्रद्धालु मंदिरों में जारी कार्य को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं। कस्बे के साथ-साथ अन्य गांव में भी शिव मंदिरों में तैयारियां जारी हैं तथा कुछ मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की बारात निकालने को लेकर भी विचार विमर्श लगातार जारी है।
ये भी पढ़ेंः- Delhi: दिल्ली में यमुना की सफाई शुरू, नदी में उतरीं कचरा हटाने वाली मशीनें
Mahashivratri 2025 : मंदिरों में की शुरु की गई तैयारियां
बताते चलें कि, मीरा साहब क्षेत्र में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है और क्षेत्र में शिव बारात भी निकाली जाती है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि, महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं तथा मंदिरों को बेहतर तरीके के साथ सजाने का कार्य शुरू हो चुका है।