प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

G20 बैठक को लेकर तैयार हो रहा राज्य, छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रूबरू होंगे मेहमान

g-20-meeting-in-sri-nagar G20 meeting in raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ में जी-20 बैठक (g20 meeting in raipur) की तैयारियां तेज हो गई हैं। 18 और 19 सितंबर को अटल नगर, नया रायपुर में प्रस्तावित जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। नया रायपुर के एक बड़े निजी होटल में होने वाली इस बैठक (g20 meeting in raipur) में देश-विदेश से करीब 250 लोग जुटेंगे। बैठक की सजावट पर अब तक 30 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक नया रायपुर में प्रस्तावित जी-20 बैठक को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन युद्धस्तर पर जुटा हुआ है। स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक जी रोड, आईपी रोड और कई मार्गों का सौंदर्यीकरण चल रहा है।

रायपुर की सड़कों पर लगाए जा रहे होर्डिंग्स

शासन स्तर से मिली जानकारी के मुताबिक जी-20 कर समूह की बैठक (g20 meeting in raipur) में शामिल होने वाले विदेशी प्रतिनिधिमंडलों को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए नया रायपुर के विभिन्न मार्गों पर छत्तीसगढ़ की विशेषता प्रदर्शित करने वाले स्थलों, पुरातात्विक नगरी सिरपुर, चित्रकोट जलप्रपात, वन एवं खनिज संपदा तथा औद्योगिक विकास सहित छत्तीसगढ़ की संस्कृत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। अतिथियों के लिए राज्य के लोक नृत्य एवं संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से ली जानकारी

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने नया रायपुर में हवाई अड्डे से मेफेयर रिसॉर्ट और नया रायपुर के अन्य मार्गों पर 3-3डी वॉक-थ्रू की वर्तमान स्थिति और आयोजन के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। मुख्य सचिव ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट से लेकर मेफेयर रिसॉर्ट रोड, ओल्ड जीई रोड, वीआईपी सहित अन्य सड़कों के सौंदर्यीकरण, साज-सज्जा और अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं. जी-20 बैठक में आने वाले विदेशी प्रतिनिधियों के लिए छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य, संगीत और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अभी से आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें..G20 Summit: भारत मंडपम में उतरा देश की विविधता का रंग, दुनिया करेगी भारतीय कला के दर्शन

जी-20 उद्यान में पौधे भी रोपेंगे मेहमान

इसी प्रकार जी-20 उद्यान के लिए उपयुक्त स्थानों पर विदेशी मेहमानों द्वारा पौधे रोपने की भी तैयारी की गई है। नगर निगम रायपुर, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण और संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने जी20 बैठक (g20 meeting in raipur) के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव को विस्तार से जानकारी दी है। इस बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि रायपुर की बैठक शिखर सम्मेलन से पहले होती तो बेहतर होता। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया रायपुर में जी-20 समूह की बैठक से छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति को देश-दुनिया में पहचान मिलेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)