प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

यूपी में द्वितीय चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, 2.02 करोड़ वोटर 586 प्रत्याशियों की किस्मत का करेंगे फैसला

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में दूसरे चरण के नौ जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। द्वितीय चरण में 69 महिला समेत कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। करीब 2.02 करोड़ मतदाता इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में सर्वाधिक 15-15 उम्मीदवार शाहजहांपुर, कांठ और बरेली कैंट सीट से मैदान में हैं, जबकि सबसे कम पांच उम्मीदवार बरेली की भोजीपुरा सीट से हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सोमवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच द्वितीय चरण का मतदान होगा। द्वितीय चरण की कुल 55 में से नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां आज संबंधित जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 1793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2806 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतदान पर पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक जिले के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। शुक्ला ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला और 1269 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिये 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 252 आदर्श मतदान केंद्र हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,03,860 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य विकल्प
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र अथवा राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होंगे।

कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन
शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। इसमें कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे।

दूसरे चरण के ये हैं नौ जिले
दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान होगा।

ये भी पढ़ें..Hijab विवाद : सतना में हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा, हिंदू संगठन ने दी चेतावनी

दूसरे चरण की 55 सीटें
बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहांरान (अ.जा.), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (अ.जा, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर (अ.जा.), बिजनौर, चाँदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी (अ.जा), असमोली, सम्भल, स्वार, चमरव्वा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (अ.जा), धनौरा (अ.जा), नौगावां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (अ.जा.), सहसवान, बिल्सी, बदायूँ, शेखूपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (अ.जा.), बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैन्टोनमेन्ट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायाँ (अ.जा.), शाहजहांपुर और ददरौल विधानसभा सीटें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)