Home देश अहमदाबाद में रथयात्रा की तैयारी शुरू, जगन्नाथ मंदिर बना पुलिस छावनी, किए...

अहमदाबाद में रथयात्रा की तैयारी शुरू, जगन्नाथ मंदिर बना पुलिस छावनी, किए गए ये इंतजाम

अहमदाबाद: गुजरात सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद अहमदाबाद में 144वीं रथयात्रा की तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। जगन्नाथ मंदिर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। 12 जुलाई को होने वाली रथयात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर कर्फ्यू रहेगा।

शुक्रवार को राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने पत्रकारों को बताया कि रथयात्रा से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह सात बजे मंगला आरती करेंगे और बाद में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रथ के आगे सोने की झाड़ू से प्रतीकात्मक सफाई (पहिंद विधि) करेंगे। इसके बाद रथयात्रा शुरू होगी। गृह मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नई व्यवस्था के बीच रथयात्रा आयोजित की जाएगी। जगन्नाथजी के रथ के साथ महंत, ट्रस्टी और पांच अन्य वाहन पर 20 नाविक सरसापुर मोसाल में जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था के साथ जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी महेंद्र झा, महंत दिलीपदासजी और डीजीपी आशीष भाटिया सहित अधिकारियों से चर्चा कर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रथयात्रा मार्ग के सभी क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और पांच घंटे में 19 किमी. लंबी रथयात्रा को पूरा कर लिया जायेगा। इस दौरान लोग ऑनलाइन ही रथयात्रा को देख सकेगा। संक्रमण न बढ़े, इसके लिए प्रसाद वितरण करने पर रोक रहेगी।

जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टी महेंद्र झा ने बताया कि इस साल भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा अलग तरह से आयोजित की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील कि लोग घर पर ही ऑनलाइन दर्शन करें। रथ वापस निजमंदिर लौटने पर मंदिर में मग, जंबू, खिचड़ा का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। दोपहर बाद जब प्रभु रथ पर सवार होकर लौटेंगे, तो लोग मंदिर में आ सकेंगे और प्रसाद का लाभ उठा सकेंगे। गुरुपूर्णिमा तक रथयात्रा मुगन का प्रसाद बांटा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-वीवीएस लक्ष्मण ने कुलदीप यादव के लिए कही ये बड़ी बात

गृह मंत्री जडेजा ने पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया, पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव, सभी डीसीपी, एसीपी सहित अधिकारियों ने 50 वाहनों के काफिले के साथ मार्ग और सारसपुर में रणछोड़जी मंदिर का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ भी रथयात्रा पर चर्चा की। अहमदाबाद में जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर को रथयात्रा से पहले अब पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।

Exit mobile version