Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशहिजाब विवादों से घिरे दमोह के स्कूल पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी,...

हिजाब विवादों से घिरे दमोह के स्कूल पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, पढ़े पूरा मामला

भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के गंगा-जमुना उच्च विद्यालय की सफल छात्राओं के पोस्टर में हिंदू छात्राओं को हिजाब जैसा स्कार्फ पहने दिखाए जाने पर शुरू हुआ बवाल अब धर्मांतरण के मुद्दे तक पहुंच गया है। ऐसे संकेत मिल रहे कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब हो कि स्कूल का एक पोस्टर हाल ही में विवादों के घेरे में आ गया था, जिसमें हिंदू लड़कियों को हिजाब जैसा हिजाब पहने दिखाया गया था. उसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले क्लीन चिट दी लेकिन बाद में उसकी मान्यता निलंबित कर दी गई। इतना ही नहीं इस स्कूल के कई शिक्षकों के धर्म परिवर्तन के भी आरोप लगे थे। स्कूल में पढ़ाने आने से पहले ही इन शिक्षकों ने आमने-सामने आकर धर्मांतरण की बात स्वीकार कर ली। इतना ही नहीं कई बच्चों ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है साथ ही इस्लामिक आयतें पढ़ने के लिए दबाव बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें-Lucknow Court Firing: लखनऊ सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की हत्या

इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने पहले तो स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए, फिर जिला प्रशासन पर स्कूल की मदद करने का आरोप लगाया. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के चेहरे पर लगी स्याही को हटा दिया गया है, वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कुछ जगहों पर धर्मांतरण की साजिशें चल रही हैं, हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। हमने पूरे प्रदेश में खासकर उन शिक्षण संस्थानों की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं, जो मदरसों द्वारा चलाए जा रहे हैं, अगर गलत तरीके से शिक्षा दी जा रही है, तो हम उनकी भी जांच करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, दमोह का मामला काफी गंभीर है, दमोह की घटना की रिपोर्ट हमें मिल रही है, मुझे बताया गया है। बेटियों ने बयान दिया है कि उनके साथ जबरदस्ती की गई है। जैसा कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, पहले हम एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मासूम बच्चे जिन्हें कोई समझ नहीं है, अगर शिक्षा के नाम पर इस तरह का प्रयास किया जाता है, तो हम इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसी मंशा रखने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी. प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. मिश्रा का कहना है कि इस तरह की मानसिकता वाले लोगों का मध्यप्रदेश में समूल नाश हो जायेगा. स्कूल में भारत के नक्शे से छेड़छाड़ के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें