प्रदेश Featured राजस्थान

Weather Update: राजस्थान में समय से पहले ठंड ने दी दस्तक, सीकर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री

जयपुर: पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते राजस्थान में सर्दी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। अक्टूबर से ही सुबह-शाम और रात में ठिठुरन महसूस होने लगी है। प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान गिर गया है। बीते चार दिन में ही पारा पांच डिग्री तक गिर चुका है। सर्द हवाओं का दौर जारी रहा तो अक्टूबर के अंत तक तापमान ज्यादा गिर सकता है।

राजधानी जयपुर में भी पिछले चार दिन में तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। आम तौर पर सर्दी नवंबर के दूसरे सप्ताह से रहती है, लेकिन इस बार अक्टूबर के आखिरी 10 दिनों में महसूस होने लगी है। सीकर, चूरू, झुंझुनूं में तो रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में इतनी जल्दी गिरावट आने के पीछे हाल ही के दिनों में कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख के कुछ एरिया में बर्फबारी होना है। हवाओं की दिशा वेस्ट-नॉर्थ से ईस्ट-साउथ है, जो पहाड़ी इलाकों से ठंडक लेकर आ रही है।

ये भी पढ़ें..गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा-लोगों के आस्था पर चोट कर...

राजस्थान समेत उत्तर भारत के दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में सर्दी को बढ़ाने के पीछे सबसे बड़ा फैक्टर पश्चिमी विक्षोभ रहता है। विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के क्षेत्रों में बारिश होती है और जम्मू, लद्दाख, हिमाचल में बर्फबारी होती है। इस बार राजस्थान में इस महीने एक भी पश्चिमी विक्षोभ अब तक सक्रिय नहीं हुआ है और संभावना है कि अक्टूबर के अंत तक यही स्थिति रहेगी, लेकिन नवंबर के शुरुआती सप्ताह में विक्षोभ आ सकता है, जिससे सर्दी तेजी से बढ़ेगी।

प्रदेश में बीती रात अजमेर में 19.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.1, वनस्थली में 15.5, अलवर में 17.5, जयपुर में 19, पिलानी में 16.4, सीकर में 10.5, कोटा में 18.6, बूंदी में 18, चित्तौड़गढ़ में 14, डबोक में 14.8, बाड़मेर में 21.5, पाली में 19, जैसलमेर में 21, जोधपुर में 18.4, फलौदी में 21.2, बीकानेर में 19.5, चूरू में 13.6, श्रीगंगानगर में 17.6, धौलपुर में 15.6, नागौर में 18.8, टोंक में 18.9, बारां में 15.3, डूंगरपुर में 18, हनुमानगढ़ में 14.3, जालोर में 19, सिरोही में 20.8, सवाई माधोपुर में 18, करौली में 14.9, बांसवाड़ा में 18 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…