Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025प्रयागराज पहुंचीं प्रीति जिंटा , महाकुंभ को बताया ‘सत्यम शिवम सुंदरम’

प्रयागराज पहुंचीं प्रीति जिंटा , महाकुंभ को बताया ‘सत्यम शिवम सुंदरम’

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी संगमनगरी पहुंचीं, जिसे उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम बताया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट   

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं। सत्यम शिवम सुंदरम।” इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में प्रीति गले में गेंदे के फूल की माला पहने और माथे पर अष्टगंध लगाए नजर आईं।

ये भी पढ़ेंः- Ind vs Pak: विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक, भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया

Mahakumbh 2025 : अक्षय कुमार ने भी लगाई आस्था की डुबकी    

प्रीति जिंटा से पहले अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और शानदार व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया। संगम में स्नान के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा, “मैंने खूब आनंद लिया। इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई। 2019 के कुंभ में लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन इस बार सब कुछ बहुत सुव्यवस्थित है। बड़े उद्योगपति, बड़े सितारे यहां आ रहे हैं, जिससे महाकुंभ की भव्यता और बढ़ गई है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें