मुंबईः बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों लॉस एंजेलिस में हैं, जहां उन्होंने अपने पति जीन गुडएनफ के साथ पूरे रीति-रिवाज के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया। प्रीति ने करवा चौथ नाइट की पूरी फोटो सीरीज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की है। पहली तस्वीर में प्रीति हाथ में पूजा की थाली लिए, सिर पर लाल चुनरी ओढ़े हुए बड़ी ही बेसब्री के साथ चांद का इंतजार कर रही हैं, तो वहीं अन्य तस्वीरों में वह छलनी में से अपने पति जीन गुडएनफ को निहारती हुईं और उनके हाथ से पानी पीती हुईं नजर आ रही हैं।
एक अन्य तस्वीर में जीन बड़े ही प्यार से प्रीति के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रीति जिंटा ने करवा चौथ के खास अवसर पर येलो लहंगे के साथ लाल चोली और रेड और गोल्डन दुपट्टा लिया, जिसके साथ उन्होंने हाथों में बैंगल और माथे पर मांग टीका लगाया। इंडियन लुक में प्रीति बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें..CM गहलोत ने तोड़ा प्रोटोकॉल, कांग्रेस की गाइडलाइन के खिलाफ जाकर…
उल्लेखनीय है कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में बिजनेसमैन जीन गुडएनफ से शादी की थी। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पति के साथ वीडियो साझा करती रहती हैं। पिछले साल नवंबर में प्रीति जिंटा सेरोगेसी के जरिए माँ बनी हैं। प्रीति जिंटा के जुड़वां में एक बेटा और बेटी हैं जिनका नाम जय और जिया हैं। बच्चों के आने से प्रीति और जीन दोनों बेहद खुश हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…