राजस्थान में प्री मानसून ने दी दस्तक, 21 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, लू-गर्मी से मिलेगी राहत

0
34

जयपुरः देश में मानसून के आगे बढ़ने के बाद राजस्थान में भी प्री मानसून (Pre-monsoon) की बारिश का दौर शुरू हो गया। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा व आस-पास के कुछ जिलों में शनिवार को मौसम बदला। आसमान में घटा छाने के साथ ही तेज हवा चली। कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन तक आंधी-बारिश की स्थिति रहने की संभावना है। रविवार व सोमवार को जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें..प्रयागराज में हुई हिंसा के मास्टर माइंड के घर चलेगा बुलडोजर, पीडीए ने घर खाली करने को दिया नोटिस

वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के पूर्वी हिस्से में 12 व 13 जून को आंधी व हल्की बारिश की संभावना है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में अंधड़ आ सकता है। आंधी-बारिश के कारण तापमान में भी 2-4 डिग्री की गिरावट होगी। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को जयपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, सीकर और झुंझुनूं में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुरूप शनिवार रात बांसवाड़ा जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्री मानसून की पहली बारिश हुई। रात में अचानक ठंडी हवा चलने लगी। आसमान में बादल छा गए। करीब आधा घंटा बाद तेज हवा का दौर चला।और इसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक रिमझिम बारिश हुई। उदयपुर व कोटा संभाग के जिलों को छोड़कर अन्य सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा। धौलपुर, करौली, चूरू सहित कई अन्य जिलों में गर्म हवा चली। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान धौलपुर में 46 डिग्री रहा।

वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री रहा। शनिवार को प्रदेश के 33 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश में प्री मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के 21 जिलों में आंधी के साथ बारिश गिरने की संभावना है। मौसम परिवर्तन का यह दौर अगले 4 दिनों तक जारी रहेगा। बारिश से प्रदेश में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)