प्रदेश हरियाणा

भगवान शिव से की गई यूक्रेन और रूस में शांति की प्रार्थना, भोले के जयकारों से गूंजी छोटी काशी

भिवानीः छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी में महाशिवरात्रि पर्व पर आज सुबह से मदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई। भिवानी के विभिन्न मंदिरों के शिवालय में शिव भक्तों ने भगवान शिव पर गंगा जल अभिषेक, पूजा-पाठ और रुद्राभिषेक कर प्रार्थना की है कि दुनिया में शांति कायम रहे। यूक्रेन और रूस के बीच में जो तनाव बना हुआ है, वहां भी शांति बनी रहे, ताकि इस विनाश की घड़ी से दोनों देशों को बचाया जा सके। शिव बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिव भक्तों ने श्रद्धा एवं उल्लास से महाशिवरात्रि पर्व मनाया।

भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम के पुजारी ध्यानदास ने बताया कि भगवान शिव की आराधना करने से सभी मनोकामना पूरी होती है। भगवान शिव आदि अनादि काल है। आज सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गई। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से देश एवं दुनिया में शांति और सद्भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि दो वर्ष तक कोविड के चलते मंदिरों में पूजा-पाठ नहीं हो रही थी, लेकिन इस बार अधिक छूट मिलने और कोविड के मामले कम होने के कारण मंदिरों में शिव पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। श्रृद्धालुओं ने भी देश में शांति के लिए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाया। साथ ही, उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं से सावधानी रखने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ेंः-अगले साल रिलीज होगी ‘आदिपुरूष’, पौराणिक कथाओं पर आधारित है फिल्म

महाशिवरात्रि पर्व पर हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम के शिवालय स्थित शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालु सावित्री और सुभाष देवी ने कहा कि कोविड-19 के बाद इस बार महाशिवरात्रि पर बड़ा उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने पूजा पाठ किया है मंदिर में भगवान शिव को जल अभिषेक किया है और प्रार्थना की है कि कोविड-19 जैसी महामारी पूर्ण रूप से खत्म हो और दुनिया में शांति बनी रहे। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि यूक्रेन और रूस के बीच में जो युद्ध हो रहा है, वह विराम हो। दोनों देशों में शांति स्थापित हो, ताकि दोनों देशों में जनहानि और माल हानि ना हो। इसलिए भगवान से विश्व शांति की प्रार्थना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)