Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमप्रयागराजः अपहरण के बाद महिला की हत्या, प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

प्रयागराजः अपहरण के बाद महिला की हत्या, प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

पिता

प्रयागराजः नवाबगंज थाने की पुलिस गत दिनों हुए महिला का अपहरण एवं हत्याकांड मामले का खुलासा करते गुरुवार को मुख्य आरोपित सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मृतका का सिम, उसके घर की चाभी, कार, चार मोबाइल फोन और 1480 रुपये नगद बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के गलगली गांव निवासी धीरज उर्फ राजा सरोजा पुत्र बृजलाल मृतका के पति का दोस्त है। विगत कुछ दिन पूर्व मृतका का पति बाहर कमाने चला गया।

ये भी पढ़ें..भारत दौरे के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेगा श्रीलंका का यह दिग्गज खिलाड़ी

इस दौरान धीरज का महिला के घर आना- जाना लगा रहता था। इसी बीच दोनों में मधुर सम्बन्ध हो गए। महिला का किसी दूसरे युवक से भी दोस्ती हो गई। जब यह जानकारी धीरज को हुई तो यह बात नागवार गुजरा, जिससे कुछ दिन के लिए महिला से बात करना बंद कर दिया। एक दिन वह महिला के घर गया और दोनों में काफी विवाद हो गया। महिला धीरज को जेल भिजवाने की धमकी देने लगी। इससे परेशान होकर धीरज महिला को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई।

30 जनवरी को धीरज एक कार से महिला के घर कार चालक बाघराय थाना क्षेत्र के बमनपुर गांव निवासी जग्गू उर्फ विरेन्द्र सरोज और रामगढ़ बनोही गांव निवासी मदन लाल सरोज के साथ रात साढ़े नौ बजे पहुंचे। मोबाइल दिलाने के बहाने उसे कार में बैठाकर अपने साथ ले गए और रास्ते में हत्या करके कोखराज थाना क्षेत्र के टोल टैक्स पार करके गंगा नदी में शव एवं दुपट्टा फेंककर फरार हो गये। कौशांबी जनपद के कोखराज थाने की पुलिस शव पाने के बाद पहचान कराया। परिवार के लोगों की तहरीर पर नवाबगंज थाने में अपहरण, हत्या एवं एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया। जांच के दौरान उक्त तीनों आरोपित वारदात में संलिप्त पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा। हालांकि परिवार के अन्य लोगों का नाम तहरीर में दिया है। अन्य के खिलाफ जांच जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें