Home उत्तर प्रदेश प्रयागराजः 12 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को होगा मतदान, 46...

प्रयागराजः 12 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को होगा मतदान, 46 लाख मतदाता डालेंगे वोट

प्रयागराजः पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तिथियों का ऐलान कर दिया है। यूपी में सात चरणों में मतदान होगा। प्रयागराज मंडल में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। इसके तहत 25 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। कुल 46 लाख 02 हजार 212 मतदाता अपने विधायकों का चयन करेंगे। इनमें 25,03,394 पुरूष एवं 20,98,818 महिलाएं शामिल हैं। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए विधानसभा चुनावों का ऐलान होते ही राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।

विभिन्न पार्टियों ने चुनाव आयोग के गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने प्रचार की रणनीति बनाई है। जबकि स्थानीय अधिसूचना एक फरवरी को जारी होगी। आठ फरवरी तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। नामांकन पत्रों की जांच 9 फरवरी को होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 11 फरवरी होगी। मतदाता सूची के अनुसार, प्रयागराज के 12 विधानसभाओं के अंतर्गत फाफामऊ में 3,64,000, सोरांव 3,78,212, फूलपुर 4,06,028, प्रतापपुर 4,04,518, हण्डिया 3,99,530, मेजा 3,24,789, करछना 3,46,878, शहर पश्चिमी 4,54,293, उत्तरी 4,38,237, दक्षिणी 4,02,635, बारा 3,33,123 एवं कोरांव 3,50,569 मतदाता हैं। जो बारह विधायकों का चयन करेंगे।

यह भी पढ़ें-लीजेंड्स क्रिकेट लीग में भाग नहीं लेंगे तेंदुलकर, ये वजह आई सामने

कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने पूरे जिले को 47 जोनों में बांटा है। जबकि 378 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बूथों की संख्या बढ़ाई गई है। कुल 5075 बूथ में से अतिसंवेदनशील बूथ 200 से अधिक हैं, जबकि मतदान केंद्र 144 हैं। पहले जिले में जहां 4938 पोलिंग बूथ थे, वहीं इस बार 137 बूथ बढ़ाए गए हैं। अब पोलिंग बूथ 5075 हो गए हैं। जबकि मतदान केंद्र 2199 से बढ़कर 2235 हो गए हैं। 36 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। सबसे ज्यादा 27 मतदान बूथ पश्चिमी में बढ़ाए गए हैं, जबकि सबसे कम एक बूथ फाफामऊ विधानसभा में बढ़ाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version