प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के घर पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’

0
148

प्रयागराजः जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मुख्य आरोपित जावेद के घर रविवार दोपहर बाद योगी सरकार का बुलडोजर पहुंचा और अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल एवं आरएएफ के साथ पीडीए के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि करेली थाना क्षेत्र के जेके कालों में स्थित जावेद अहमद उर्फ जावेद पम्प के आवास पर रविवार दोपहर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी बुलडोजर के साथ पहुंचे। दस्ते ने अनाधिकृत रूप से बनाए गए जावेद के घर को जमींदोज कर दिया।

ये भी पढ़ें..भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज, सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर पर कार्रवाई जारी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने बताया कि करेली के जेके आशियाना कालोनी में वगैर मानचित्र बनवाए ही अनाधिकृत रूप निर्माण करा लिया था। जिसे आज गिराया जा रहा है। इससे पहले जावेद के घर पर नोटिस चिपका दिया गया था और आज सुबह 11 बजे बुलडोजर कार्रवाई की सूचना दे दी गई थी। इसके साथ ही साफ हो गया है कि यूपी में हिंसा मामलों पर योगी सरकार चुप नहीं बैठने वाली है।

तीन मुकदमे दर्ज

प्रयागराज बवाल में करेली एवं खुल्दाबाद पुलिस ने कुल तीन मुकदमे 29 गम्भीर धाराओं में दर्ज किया है। 95 लोगों के खिलाफ नामजद और पांच हजार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम, जीशान रहमानी के साथ ही सपा के पार्षद फजल खान, दिलशाद मंसूरी, मजदूर सभा के नेता आशीष मित्तल और अटाला इलाके के हिस्ट्रीशीटर टीपू के खिलाफ भी पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

304 उपद्रवी गिरफ्तार

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद योगी सरकार एक्शन में है। इस सिलसिले में अब तक 304 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, “इस संबंध में राज्य में 304 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से 91, सहारनपुर से 71, हाथरस से 51, अम्बेडकरनगर और मुरादाबाद से 34-34, फिरोजाबाद 15, अलीगढ़ से 06, जालौन से 02 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई, जिनमें प्रयारागज, सहारनपुर में 03-03 और बाकि शहरों एक-एक मुकदमें दर्ज हुए हैं। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। किसी भी हालत में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे और निर्दोंष को छुआ तक नहीं जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)