Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUPPSC के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों का भारी हंगामा, पुलिस...

UPPSC के फैसले के खिलाफ प्रयागराज में छात्रों का भारी हंगामा, पुलिस ने कई अभ्यर्थियों हिरासत में लिया

UPPSC Protest , प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के बाहर पिछले चार दिनों से धरना दे रहे छात्रों और पुलिस के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। छात्र बड़ी संख्या में UPPSC की परीक्षा आयोजित करने के तरीके के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वे वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा की मांग पर अड़े हैं, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उनकी मांग नहीं मानी है।

UPPSC Protest: छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ किया भारी हंगामा

अभ्यर्थियों ने चौथे दिन गुरुवार को भी जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के बाहर एकत्र हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। प्रयागराज पुलिस ने धरने पर बैठे कुछ छात्रों को हिरासत में लिया, जिससे छात्रों और पुलिस के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई। छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी और जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने अराजकता फैलाने के आरोप में छात्रों को हिरासत में लिया। इस बीच गुरुवार सुबह पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को जबरन उठा लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

UPPSC Protest: इस मांग पर अड़े छात्र

दरअसल UPPSC ने पहले ही दोनों परीक्षाएं- UP PCS और RO/ARO दो दिन में दो शिफ्ट में कराने का फैसला किया है। जिसके खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे है। अभ्यर्थी वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। इसी के चलते अभ्यर्थियों ने चौथे दिन गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे एक छात्र ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की।

एक प्रदर्शनकारी ने यह भी बताया कि सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी कुछ छात्रों को जबरन घसीट कर ले गए। पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया, जबकि बुधवार शाम को भी पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया था। पुलिस इन सभी 11 छात्रों के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ेंः- इंदिरा गांधी भी अगर स्वर्ग से उतर आएं तो भी…आर्टिकल 370 पर अमित शाह

धरना स्थल को तीनों तरफ से किया गया सील

इसके अलावा प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर धरना स्थल को पुलिस ने तीनों तरफ से सील कर दिया है, ताकि कोई अंदर न घुस सके। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों के प्रदर्शन के बीच कुछ बाहरी लोग घुस आए हैं। ऐसे में पुलिस ने इन बाहरी लोगों में से तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है।

डीएम ने छात्रों को समझाने का किया प्रयास

प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और आयोग के सचिव अशोक कुमार समेत कुछ अन्य अधिकारी कल रात छात्रों से बात करने लोक सेवा आयोग के गेट नंबर दो पर पहुंचे थे। डीएम ने करीब आधे घंटे तक छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद बात नहीं बनी।

क्यों प्रदर्शन कर रहे छात्र ? UP PCS और RO/ARO

बता दें कि यूपी लोक सेवा आयोग ने UP PCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2023 की परीक्षाएं दो दिन, दो पालियों में कराने का फैसला किया है। आयोग के इस फैसले के खिलाफ यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग (UPPCS) के बाहर सोमवार से 20 हजार से ज्यादा प्रतियोगी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि आयोग सभी परीक्षाएं एक ही दिन में कराए, ताकि अभ्यर्थियों को कई दिनों के तनाव और इंतजार से मुक्ति मिल सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें