Prayagraj: बाइक सवार को बचाने में पलटी स्कूली बस, दो छात्रों की मौत, दर्जनों घायल

0
29
सड़क

प्रयागराजः जिले के हण्डिया थाना क्षेत्र में भेस्की गांव के पास शनिवार को स्कूल बस पलटने से दो छात्रों की मौत हो गई। हादसे में 12 छात्र घायल हुए हैं। स्कूल के बच्चे शैक्षिक भ्रमण पर निकले हुए थे। छात्र जौनपुर से मनगढ़ प्रतापगढ़ के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज के हंडिया में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करने को कहा है।

पुलिस उपायुक्त गंगा नगर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि जौनपुर जिले के भर्तीपुर गांव में स्थित कांति देवी जनता विद्यालय परमानपुर के बच्चे शैक्षिक भ्रमण के लिए निकले थे। वे सभी मनगढ़ प्रतापगढ़ जा रहे थे। बस में स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को लेकर कुल लगभग 75 लोग सवार थे। हंडिया कोतवाली के सैदाबाद में भेस्की गांव के पास एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में स्कूल बस पलट गई। हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई जबकि 12 छात्र जख्मी हो गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बस से किसी तरह बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें..बिलावल के बयान के विरोध में BJP ने निकाली आक्रोश रैली,…

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र भेजा। बस में 35 लड़कियां और 40 लड़के सवार थे। हादसे में नौंवी के छात्र अंकित और दसवीं के छात्र अनुराग की मौत हो गई। मोटर साइकिल सवार संतोष विश्वकर्मा निवासी तारा गांव सैदाबाद गम्भीर रूप घायल हुआ है। उसे तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)