MahaKumbh 2025 : प्रयागराज में संगम की रेती पर पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंचे हैं। रात से ही त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। प्रयागराज में पहले अमृत स्नान के दिन सुबह 10 बजे तक करीब 1 करोड़ 38 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
MahaKumbh 2025 : महाकुंभ में दिखीं खूबसूरत साध्वी
आस्था और आध्यात्म के इस महासंगम महाकुंभ में देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु आ रहे हैं। इसी बीच प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े और अद्भुत आयोजन का गवाह बनने आईं एक साध्वी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में है। महाकुंभ से इस युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुद को आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बता रही हैं।
उनका कहना है कि वह उत्तराखंड से आई हैं, वह साध्वी के वेश में नजर आ रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर कर उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत साध्वी, सबसे सुंदर साध्वी बता रहे हैं और जानना चाहते हैं कि वह कौन हैं।
इतना ही नहीं, जब एक यूट्यूबर ने उनसे सवाल पूछा कि आप इतनी खूबसूरत हैं तो साध्वी क्यों बनीं? आखिर ऐसी क्या कमी थी? यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इसका जवाब देते हुए साध्वी ने कहा कि उन्हें शांति चाहिए थी, इसलिए वह साध्वी बनीं। यूट्यूबर ने यहां तक पूछा कि अब उनकी उम्र कितनी है। साध्वी ने बताया कि उनकी उम्र 30 साल है। साध्वी ने बताया कि वो पिछले 2 साल से सबकुछ छोड़ अब संत परंपरा के रास्ते पर चल पड़ी हैं।
About For Viral Video
महाकुंभ में आई बहुत ही खूबसूरत साध्वी
पत्रकार ने पूछा आप इतनी सुन्दर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? pic.twitter.com/48ANV8euTR— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) January 13, 2025
MahaKumbh 2025 : कौन हैं साध्वी हर्षा रिछारिया
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया (Sadhvi Harsha Richariya) है। साध्वी हर्षा रिछारिया अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को एमपी के भोपाल की रहने वाली बता रही हैं। हालांकि, वह उत्तराखंड से महाकुंभ में आई हैं। वह 2008 से एंकरिंग कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग में भी किस्मत आजमाई है। वह भक्ति गीतों के एल्बम में भी अभिनय करती नजर आती हैं। फेसबुक पर उनके 5.3 K फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 681 K फॉलोअर्स हैं। वह खुद को सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर बताती हैं।