प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में कैंसर से पीड़ित 10 साल सचिन प्रजापति (Sachin Prajapati) को जिले का कमिश्नर बनाया गया है। सचिन को 20 मिनट के लिए कार्यभार सौंपा गया। इसी के साथ ही छठी क्लास में पढ़ रहे कैंसर पीड़ित सचिन का सपना भी साकार हो गया है। सचिन जिले का सबसे बड़ा अधिकारी बनना चाहता था। प्रयागराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सचिन को कार्यभार ग्रहण कराने में मदद की। उन्होंने सचिन को कार्यभार सौंपा और उन्हें फूल भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मंडलायुक्त सचिन के स्वागत के लिए कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
सबसे बड़ा अफसर बनना चाहता था सचिन
कार्यक्रम समाप्त होते ही मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि मुझे सचिन की बीमारी के बारे में जानकारी मिली। साथ ही यह भी पता चला कि सचिन कैंसर से पीड़ित है और वह जिले का सबसे बड़ा अधिकारी बनना चाहता है। सचिन की इच्छा पूरी करने के लिए हमने एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में नन्हे मासूम सचिन की इच्छा के अनुसार उसे जिले का मंडलायुक्त बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि सचिन में बहुत दृढ़ संकल्प है। उसने अभी भी हार नहीं मानी है, यह बड़ी बात है। उनके दृढ़ संकल्प को देखते हुए हमने उन्हें सम्मानित किया।
ये भी पढ़ेंः-Kanpur News: भारी बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर, अलर्ट मोड में आया कानपुर प्रशासन
कैंसर से पीड़ित है सचिन
वहीं मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक पांडेय ने बताया कि शुरुआत में जब सचिन आया था, तो उनकी बायोप्सी की गई थी। बायोप्सी में बच्चों में पाया जाने वाला दुर्लभ कैंसर रैबडोमायोसारकोमा पाया गया, जो एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है। हालांकि, इलाज के जरिए इसकी रोकथाम की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)