उत्तर प्रदेश

Pratapgarh Road Accident: सभी 12 मृतकों की हुई पहचान, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

pratapgarh road accident Pratapgarh road accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh) में लखनऊ- वाराणसी हाइवे पर एक बेकाबू टैंकर और टेंपों में जोरदार टक्कर हो गई। लीलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए इस हादसे में मासूम बच्ची और तीन महिलाओं समते कुल 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को सभी मृतकों की पहचान कर शवों को उनके परिवार को सौंप दिया गया।

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

उधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है। ये भी पढ़ें..Palamu: प्रेमी कर रहा था ब्लैकमेल, युवती ने उठाया खौफनाक कदम

मृतकों की हुई पहचान

उधर, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में मरने वालों में ऑटो चालक सतीश गौतम (26), उनके पिता राधेश्याम (55), मां अंजू गौतम (50) के अलावा भैरोपुर निवासी जेठवारा शामिल हैं. , ऑटो में बैठा एक यात्री। धनसारी निवासी नीरज पांडे (20), उनकी भतीजी गौरी मिश्रा (09), शीतला प्रसाद (51), हरिकेश श्रीवास्तव (55), मो. रईस (45), गुलशन बानो (40), मो. रईस की पत्नी शाहनाज जहां (33), उसकी बहन आयशा असद (27) और रमेश सरोज (28) शामिल हैं। घायलों में विमला देवी, इकबाल बहादुर सिंह, सतीश कुमार तिवारी और अनुभव मिश्रा शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)