प्रदेश उत्तर प्रदेश

UP News: अब बेल्हा देवी के नाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन, दो और के बदले नाम

pratapgarh-railway-station UP News: प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ जंक्शन को अब बेल्हा देवी, अंतू स्टेशन को मां चंद्रिका देवी धाम और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन को शनिदेव धाम के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद इसका पत्र जारी कर दिया गया है। जंक्शन समेत तीन स्टेशनों का नाम बदलने पर प्रतापगढ़ के सांसद ने खुशी जताई है। प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने दो साल पहले प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा था। पत्र के आधार पर स्टेशन का नाम बदलने की पूरी कार्रवाई की गयी। जिले में डेढ़ साल पहले रानीगंज के दांदूपुर स्टेशन का नाम बदलकर मां बाराही धाम कर दिया गया है। अब गृह मंत्रालय ने तीन और स्टेशनों का नाम बदलने की इजाजत दे दी है। जिले में प्रतापगढ़ जंक्शन समेत चार स्टेशन ऐसे हैं जो पौराणिक व ऐतिहासिक स्थलों के नजदीक हैं। इसमें प्रतापगढ़ जंक्शन के पास मां बेल्हादेवी धाम, अंतू स्टेशन के पास मां चंद्रिकन देवी धाम, विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन के पास शनिदेव धाम और पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन के पास ऐतिहासिक हवाई अड्डा है। ये चारों स्थान जिले की पहचान हैं। जिले के साथ ही जिले के बाहर से भी लोग ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं। ये भी पढ़ें..UPPSC में 700 चयनित अफसरों को CM योगी ने सौंपा नियुक्ति... सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन जन आस्था से जुड़ा है। ये जिले के पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के स्थल हैं। पर्यटन के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कौशांबी सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर ने जगद्गुरु कृपालुजी महाराज की जन्मस्थली मानगढ़, कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव सरकार को दिया था। इसके बाद रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी पत्र भेजा गया। अभी इसे लेकर प्रक्रिया चल रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)