Home उत्तर प्रदेश ‘किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता वह पाकिस्तानी है’, सीमा हैदर...

‘किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता वह पाकिस्तानी है’, सीमा हैदर मामले पर बोले प्रशांत कुमार

dg-prashant-kumar

लखनऊः अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंची चार बच्चों की मां सीमा हैदर अब संदेह के घेरे में आ गई है। भारत की सुरक्षा जांच एजेंसी सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है। इस बीच इस मामले में उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीमा का सामने आना सुरक्षा में चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर अपने देश का नाम नहीं लिखा होता।

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर एक पत्रकार के सवाल पर प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर और सचिन से लगातार पूछताछ की जा रही है। यूपी एटीएस और देश की अन्य एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला दो देशों के बीच का है। भारत की एजेंसी तय करेगी कि सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जाए या नहीं।

ये भी पढ़ें..विपक्षी दलों ने बीएसी की बैठक में मणिपुर हिंसा, यूसीसी, महंगाई…

सुरक्षा में चूक के सवाल पर प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा का यूपी आना सुरक्षा में चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वह पाकिस्तानी है। गौरतलब है कि सीमा हैदर और सचिन से सुरक्षा जांच एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने गुलाम हैदर से भागकर शादी की थी। सीमा ने अपने माता-पिता को लालची बताया था। इस संबंध में शपथ पत्र भी दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version