सिर्फ दो लोगों के पास है सरकार का आधा बजट, जातीय जनगणना पर क्या बोले प्रशांत किशोर?

21

 

सीतामढी: देश के मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को जातीय जनगणना के आंकड़ों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 18 फीसदी मुस्लिम हैं और राज्य के बजट का 50 फीसदी हिस्सा नीतीश और तेजस्वी के पास है।

खुद सब पर कुंडली मारकर बैठे हैं-प्रशांत किशोर 

उन्होंने सवाल उठाया कि वे किसकी हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं। जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने कहा कि इन 18 फीसदी मुसलमानों में कितने विधायक और मंत्री हैं और उन मंत्रियों का बजट क्या है? उन्होंने कहा कि राज्य के 10 से ज्यादा विभाग और बिहार सरकार का 50 फीसदी से ज्यादा बजट सिर्फ दो लोगों के पास है। उन्होंने कहा कि वह पार्टनरशिप की बात कर रहे हैं और वह खुद ही सब पर कुंडली मारे बैठे हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि उन्होंने कितने अति पिछड़ों को टिकट दिया है? कितने अति पिछड़ों को विधायक बनाया है?

यह भी पढ़ें-Mulayam Singh Yadav: ‘नेता जी’ की पहली पुण्यतिथि आज, CM योगी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नीतीश की राजनीतिक पारी हो रही समाप्त

सीतामढी के बर्गेनिया में जनसंवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि राजद के मौजूदा 75 विधायकों में से कितने अति पिछड़े हैं, बताएं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी समाप्त हो रही है और समाज में आग लगाकर तथा समाज को बांटकर किसी तरह अपनी राजनीति को संभालने की डूबते राजनेता की यह आखिरी चाल है। उन्होंने दावा किया कि अगर इस बार जेडीयू को 5 सीटें भी मिलती हैं तो मैं सबके सामने माफी मांगने को तैयार हूं। इस आखिरी दांव का कोई असर नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)