UP: प्रमोद तिवारी बोले-UCC से भारतीयों के हित की पूरी सुरक्षा करेगी कांग्रेस

0
7

pramod-tiwari

लखनऊः समान नागरिक संहिता को लेकर कांग्रेस संसद के मानसून सत्र में 140 करोड़ (एक सौ चालीस करोड़) भारतीयों के हितों की पूरी रक्षा करेगी। यूसीसी में कांग्रेस चुनावी लाभ के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समेत देश के सभी समुदायों की भावनाओं से खेलने की केंद्र सरकार की कोशिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। ये बातें रविवार को केंद्रीय कांग्रेस संचालन समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहीं।

प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के लिए राष्ट्रहित हमेशा सर्वोपरि रहा है और इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनावी फायदे के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति के जरिए देश को कमजोर करने की कोशिश करती रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले प्रस्तावित समान नागरिक संहिता का मसौदा मानसून सत्र में लाना चाहिए, तब कांग्रेस और विपक्ष का नजरिया सामने आएगा। श्री तिवारी ने कहा कि नये संसद भवन के शिलान्यास के समय भी प्रधानमंत्री ने अपनी अति राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की उपेक्षा की थी।

ये भी पढ़ें..Damini App: बारिश-वज्रपात की सटीक जानकारी के लिए डाउनलोड करें ‘दामिनी…

उन्होंने कहा कि विपक्ष तमिलनाडु में राज्यपाल द्वारा मंत्री की असंवैधानिक अनधिकृत बर्खास्तगी के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाएगा। इसके अलावा मोदी सरकार खाने-पीने की चीजों में आसमान छूती महंगाई पर काबू पाने में नाकाम रही और अब सरकार की निजी व्यापारियों की अनियंत्रित बिचौलियागिरी के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस संसद सत्र में युवाओं की पीड़ा समेत देश की जनता के हित से जुड़े सभी मुद्दों पर सरकार को जवाबदेह ठहराएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)