Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलFIDE World Cup Chess: वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूके प्रज्ञानंद, फाइनल में...

FIDE World Cup Chess: वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूके प्रज्ञानंद, फाइनल में मैग्नस कार्लसन ने हराया

praggnanandhaa-magnus-carlsen

FIDE World Cup Chess 2023: भारतीय शतरंज के ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद (Praggnanandhaa) वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूक गए हैं। शतरंज वर्ल्ड कप में प्रज्ञानंद को विश्व के नंबर 1 चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने टाईब्रेक के दोनों मुकाबलों में मात देते हुए खिताब को अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल मैच के दोनों ही मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद परिणाम टाईब्रेक मुकाबले के जरिए निकाला गया.

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद शतरंज विश्व कप 2023 के दूसरे टाईब्रेकर मैच में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लसन से पिछड़ गए। इसके बाद दोनों के बीच अंतिम स्कोर कार्लसन के लिए 1.5 जबकि प्रज्ञानंद के लिए 0.5 रहा। इस मुकाबले में 18 चालों के बाद रानियाँ बदल गयीं, लेकिन कार्लसन को फायदा मिला।

ये भी पढ़ें..Chandrayaan-3 की सफलता के बाद शुरू हुई सियासत, TMC ने PM मोदी को लेकर कही ये बात

35 चाल के बाद पहल मुकाबला ड्रॉ पर हुआ था खत्म

टाईब्रेकर मैच में दोनों खिलाड़ियों को 25-25 मिनट का समय मिलता है और प्रत्येक चाल के बाद खिलाड़ी के समय में 10 सेकंड जुड़ जाते हैं। वर्ल्ड कप के इस फाइनल के पहले 2 मैचों की बात करें तो पहला मैच 22 अगस्त को खेला गया था। इसमें प्रज्ञानंद ने सफेद मोहरों से और कार्लसन ने काले मोहरों से यह मुकाबला खेला, इसके बाद 35 चालों के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

दूसरा मैच 30 चालों के बाद रहा ड्रा

दूसरा क्लासिकल मैच 23 अगस्त को प्रज्ञानंद (Praggnanandhaa) और मैग्नस कार्लसन के बीच खेला गया। इसमें कार्लसन सफेद मोहरों से जबकि प्रज्ञानंद काले मोहरों से खेले। इस मैच में भी दोनों खिलाड़ियों ने किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई और अंत में यह मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ। 30 चालों के बाद दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाकर मैच समाप्त कर दिया। शतरंज विश्व कप के फाइनल मुकाबले में प्रज्ञानंद तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें