प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

PM Matru Vandana Yojana: अब दूसरी बेटी के जन्म पर भी मिलेगा योजना का लाभ

PM Matru Vandana Yojana: Now the benefit of the scheme will also be available on the birth of second daughter
maru-vrinda-yojana. हमीरपुर : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) के तहत अब दूसरी संतान के रूप में बेटी के जन्म पर छह हजार रुपये दिए जाएंगे, जबकि पहले बच्चे को 5 हजार रुपये दिए जाते हैं। योजना का पोर्टल मार्च माह से बंद है। अप्रैल में एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया, जिसमें डेटा शिफ्टिंग का काम जून माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस महीने नए पोर्टल के लॉन्च से पहले ट्रेनिंग का दौर शुरू हो गया है। टीबी सभागार में जिले के सभी एमओआईसी, बीसीपीएम, बीपीएम व डाटा एंट्री आपरेटरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामावतार सिंह ने बताया कि अब प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) के तहत दूसरी संतान के रूप में बेटी के जन्म पर लाभार्थी को छह हजार रुपये की राशि दी जाएगी। अभी तक पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को तीन किश्तों में सिर्फ 5 हजार रुपये दिए जाते थे। लेकिन अगर कोई महिला दूसरी बार बेटी को जन्म देती है। तो उसे छह हजार रुपए मिलेंगे। लेकिन दूसरी संतान के रूप में कन्या के बजाय पुत्र के जन्म पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यह भी पढे़ंः-PM Kisan Samman Nidhi KYC: किसानों को E-KYC के लिए जागरूक करेंगे माननीय योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक मोहित चंद्रशेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) के नये पोर्टल पर काम लगभग पूरा हो चुका है। नए पोर्टल पर डेटा स्थानांतरण जून के अंत तक पूरा हो जाएगा। जिला स्तरीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया। जिसमें सभी एमओआईसी, बीसीपीएम, बीपीएम व डाटा एंट्री आपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया है। अब इनके माध्यम से नए पोर्टल पर ब्लॉकवार एएनएम व आशा को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अब तक 33 हजार महिलाएं हो चुकी लाभान्वित -

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी। तब इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की राशि दी जाती थी। छह साल में जिले में 33 हजार से अधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हुई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)