PMJJBY: सिर्फ 436 रुपये में मिलेगा दो लाख का इंश्योरेंस, जानें पूरी स्कीम

34

pmjjby-pradhanmantri-jeevan-jyoti-beema-yojana

नई दिल्लीः केंद्र सरकार नागरिकों के लिए जनहित में कई योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी कई योजनाएं नागरिकों को आर्थिक मजबूती देने के साथ ही भविष्य के लिए भी सुरक्षा प्रदान करती हैं। इसी तरह एक योजना है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)।

केंद्र सरकार की योजना PMJJBY की खास बात है कि इसका लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कम से कम राशि का भुगतान करना होता है। देश के निम्न आय वर्ग के भविष्य की सुरक्षा के लिए साल 2015 में सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक ऐसी स्कीम है, जिसका लाभ लेने के लिए नागरिक को एक छोटी सी राशि का प्रीमियम हर साल भरना पड़ता है। आइए जानते हैं इस योजना की खास बातें –

कितना देना होगा प्रीमियम

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM jeevan Jyoti Bima Yojana) का लाभ लेने के लिए 436 रुपये में पाॅलिसी खरीदनी पड़ती है। यह पाॅलिसी हर साल रिन्यू होती है और यह प्रीमियम आपको हर साल जमा करना पड़ेगा। इस प्रीमियम की अवधि 1 जून से 30 मई तक एक साल के लिए निर्धारित की गई है।

योजना की पात्रता 

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ लेने के लिए देश का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 से अधिकतम 50 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता होना जरूरी है।
  • हर साल 31 मई से पहले प्रीमियम का भुगतान करना आवश्यक है।

योजना की खास बातें 

  • पाॅलिसी खरीदने के लिए आपको कोई मेडिकल सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है।
  • पाॅलिसी के लिए पाॅलिसीधारक को हर साल 436 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • ध्यान रखें कि हर साल 31 मई या इससे पहले भुगतान की राशि बैंक खाते ही स्वतः कट जाएगी। इसलिए खाते में आवश्यक बैलेंस बनाकर रखना जरूरी है।
  • यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। यानी पाॅलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को सरकार की ओर से इस योजना के तहत 2 लाख की राशि दी जाती है।
  • इस योजना की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है। अगर योजना की अवधि तक पाॅलिसीधारक स्वस्थ रहता है तो उसे या उसके परिवार को इस योजना की राशि नहीं दी जाएगी।
  • आप कभी भी इस योजना से बाहर निकल सकते हैं और इसी तरह प्रीमियम जमा कर कभी भी इस योजना को दोबारा आगे बढ़ा सकते हैं।

पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • पाॅलिसीधारक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता व पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़ें..Rajkot Updates News: परिवहन मंत्रालय लॉन्च करेगा सड़क सुरक्षा नेविगेशन ऐप

इस तरह करें आवेदन

PM-Bima-yojana-form

  • अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ लेना चाह रहे हैं तो आपको आवेदन करना होगा।
  • इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी बैंक में जाकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर भी फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस फार्म का प्रिंट निकालकर इसमें पूछी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरें।
  • अब इस फार्म को उस बैंक में जमा करें, जहां आपका खाता खुला हो।
  • प्रीमियम की राशि आपके खाते से कटेगी, इसलिए खाते में पर्याप्त राशि रखें।

इस तरह कर सकेंगे क्लेम

  • पाॅलिसीधारक की मृत्यु हो जाने के बाद उनके नाॅमिनी योजना के तहत राशि क्लेम कर सकते हैं।
  • इसके लिए उन्हें संबंधित बैंक जाकर संपर्क करना होगा।
  • बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) क्लेम फाॅर्म के साथ ही डिस्चार्ज रसीद लेना होगा।
  • योजना की राशि क्लेम करने के लिए नाॅमिनी को पाॅलिसीधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र, क्लेम फाॅर्म व डिस्चार्ज रसीद फाॅर्म के साथ ही कैंसिल चेक व फोटोग्राफ जमा करना होगा।

इन नंबरों पर करें संपर्क

अगर आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 18001801111 व 1800110001 है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)