Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी प्रदीप मिश्रा ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का...

ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी प्रदीप मिश्रा ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन

कानपुरः कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व पीसीसी सदस्य प्रदीप मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। प्रदीप को ग्वालियर के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है और ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने के बाद से लगातार कयास लगाया जा रहा था कि प्रदीप भी भाजपा में आ सकते हैं।

पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार और राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने प्रदीप को भाजपा की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व पीसीसी सदस्य प्रदीप मिश्रा सोमवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें-  जनहित के मुद्दों पर सरकार का खामोश रहना दुखदः मायावती

शिक्षक पार्क में हुए समारोह में पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासपरक और जन उपयोगी नीति को लोग अपना समर्थन देने रहे है। इसी कड़ी में प्रदीप मिश्रा भी राष्ट्र सेवा में समर्पित भाव से काम करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। प्रदीप मिश्रा के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। आपको बता दें कि प्रदीप मिश्रा पीसीसी सदस्य के साथ ही पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस भी रह चुके हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें