प्रदेश मध्य प्रदेश

आकाश व वायु पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास, रैली निकालकर किया जागरूक

yoga-day भोपाल : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम से पूर्व पर्यावरण निर्माण गतिविधियों के तहत रविवार को स्मार्ट सिटी ने योग के पंचतत्वों में से आकाश और वायु तत्व पर केंद्रित योग गतिविधियों का आयोजन किया. मदनमहल पहाड़ी पर बैलेंसिंग रॉक के पास अभ्यास किया। इस मौके पर नीले रंग के कपड़े और गुब्बारों से ''21 जून'' की आकृति बनाई गई। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ चंद्रप्रताप गोहल के मुख्य अतिथि सत्कार में आयोजित योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में योगाचार्य अनुभा जैन के मार्गदर्शन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने आकाश तत्व पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास किया. योग क्रियाकलापों के प्रदर्शन के बाद खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा ईट राइट पर जन जागरूकता पैदा करने और श्री अन्ना (बाजरा) जैसे कोदो, कुटकी, रागी, कंगनी, सावा को दैनिक आहार में शामिल करने के लिए एक रैली भी आयोजित की गई। यह भी पढ़ेंः-अमित शाह का AAP पर तीखा हमला, बोले- भगवंत मान पंजाब... शारदा चौक व मदनमहल क्षेत्र में हुई इस रैली में पोस्टरों पर लिखे स्लोगन व संदेशों के माध्यम से लोगों को श्रीअन्ना को अपने दैनिक आहार में शामिल करने से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया. गौरतलब है कि जबलपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम से पूर्व माहौल बनाने के लिए योग, पृथ्वी, अग्नि, जल, वायु और आकाश पांच तत्वों पर केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)