Prabodhini Ekadashi: दीपों के तारामंडल से निखर उठेगी विंध्य पर्वत की आभा

0
33

Prabodhini Ekadashi aura of Vindhya Mountains

मीरजापुर: मां विंध्यवासिनी के प्रांगण में 23 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी (Prabodhini Ekadashi) पर दीपदान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मां विंध्यवासिनी का भव्य शृंगार एवं विशाल देवी जागरण के साथ ही प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा। प्रबोधिनी एकादशी पर अखंड दीपमाला से योगमाया मां विंध्यवासिनी को अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह भव्य आयोजन वैदिक आह्वान को मूर्त रूप देने का प्रयास है।

दिखेगा अद्भुत माहौल

प्रबोधिनी एकादशी पर मां विंध्यवासिनी के प्रांगण में श्री मां विंध्यवासिनी दीपदान महोत्सव समिति की ओर से आयोजित भव्य देवी जागरण कार्यक्रम में कलाकारों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। संगीत की स्वर लहरियों के बीच कलाकार मां विंध्यवासिनी की आराधना करेंगे और देवी मां के चरणों में भक्ति का रस प्रवाहित करेंगे।

इस अवसर पर विंध्यवासिनी मंदिर परिसर की भव्य सजावट की जायेगी। वैसे, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर भी आकार ले चुका है। ऐसे में भव्य सजावट, जगमगाती रोशनी की चकाचौंध और दीपक का खूबसूरत नजारा अद्भुत माहौल तैयार करेगा। गुलाबी पत्थरों से सुसज्जित विंध्य गलियारा रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी की सुनहरी किरणों से तो जगमगाएगा ही, दीपों का समूह विंध्य पर्वत की आभा को भी उज्जवल कर देगा।

यह भी पढ़ेंः-GDR हेरफेर मामले में सख्त हुई सेबी, अरुण पंचारिया पर लगाया 26 करोड़ का जुर्माना

अक्षय पुण्य के भागी बनेंगे श्रद्धालु

इस पवित्र त्योहार का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इस दिन से भगवान नारायण विष्णु निद्रा त्याग कर सांसारिक गतिविधियों का संचालन करना शुरू कर देते हैं। प्रबोधनी एकादशी पर दीपदान कर भक्त मां विंध्यवासिनी और भगवान नारायण को प्रसन्न कर अक्षय पुण्य के भागी बनेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)