दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले गए IPL 2023 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 31 रन से मात दी है। आठवीं हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। पंजाब की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) रहे जिन्होंने IPL करियर का पहला शतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने 4 विकेट लेकर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान किया।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 168 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शानदार शुरुआत की। कप्तान वार्नर और फिल साल्ट ने पावरप्ले के छह ओवरों में 65 रन जोड़कर टीम को सम्माजनक स्थिति में पहुंचाया। लेकिन, इसके बाद एक-एक कर बल्लेबाज आउट होते रहे। 7वें ओवर में 69 रन पर पहला विकेट खोने वाली दिल्ली, 10वें ओवर में 88 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद किसी तरह बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर को पूरा किया और टीम 136 रन तक पहुंच सकी। पंजाब के लिए हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने 4 विकेट, नाथन एलिस (Nathan Ellis) और राहुल चहर (Rahul Chahar) ने दो-दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें..SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंची
पंजाब ने टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उसके लिए ठीक साबित नहीं हुई। कप्तान शिखर धवन (Captain Shikhar Dhawan), लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गए। तब ओपनर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने सैम करन (Sam Karan) के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। तभी 20 रन बनाकर सैम करन भी आउट हो गए। प्रभसिमरन ने एक छोर संभाले रखा और शानदार शतक जड़ा। प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने 65 गेंद में 103 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस उम्दा पारी की वजह से ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 7 विकेट के नुकसार पर 167 रन बनाए। दिल्ली के लिए ईशान्त शर्मा (Ishant Sharma) ने दो विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल (Akshar Patel), प्रवीण दुबे (Praveen Dubey), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को एक-एक विकेट मिला।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)