Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: Dhamtari में गुरुनानक जयंती को लेकर शहर में निकली प्रभात फेरी

Chhattisgarh: Dhamtari में गुरुनानक जयंती को लेकर शहर में निकली प्रभात फेरी

Prabhat Pheri organized in Dhamtari: गुरुनानक जयंती के अवसर पर शहर में सिख और सिंधी समुदाय द्वारा विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। 18 नवंबर से शहर में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। भजन-कीर्तन के माध्यम से समाज के लोग गुरु का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में जुटे हैं। सिख और सिंधी समुदाय द्वारा निकाली जा रही प्रभातफेरी में महिलाएं भी उत्साह से भाग ले रही हैं। रास्ते भर वाद्य यंत्रों के साथ गुरु की महिमा का गुणगान किया जा रहा है।

गुरु नानक देव की जयंती सिंधी समुदाय और सिख समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। गुरु की जयंती को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत सिंधी समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत समाज की ओर से पूरे सप्ताह प्रतिदिन कोष्टापारा स्थित न्यायालय से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसमें शामिल लड़कियां, महिलाएं, बच्चे और युवा भजन, कीर्तन और अन्य माध्यमों से गुरु का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं। प्रभात फेरी प्रतिदिन शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर गुरु पर्व की खुशियां बांटने में जुटी है।

यह भी पढ़ें-CG Election 2023: वोटिंग में धमतरी अव्वल, रिकाॅर्ड 86.65 प्रतिशत हुआ मतदान

सिंधी और सिख समाज द्वारा 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके तहत पुराना बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में सुबह से देर रात तक होने वाले विशाल कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समाज के लोग आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। सोसायटी प्रधान जितेंद्र सिंह खालसा ने बताया कि 5 नवंबर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, 27 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 नवंबर को श्री अखंड पाठ होगा। गुरुद्वारे में हजूरी रागी जत्था द्वारा कीर्तन किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें