मनोरंजन

एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही Prabhas की Salaar, महज 12 घंटे में की बंपर कमाई

Prabhas, Salaar: पैन इंडिया स्टार प्रभास इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म सालार पार्ट वन: सीजफायर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये​ फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सालार पार्ट वन: सीजफायर का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। मेकर्स ने भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके ताजा आंकड़े भी सामने आए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, देशभर में फिल्म सालार पार्ट वन: सीजफायर की जबर्दस्त डिमांड देखने को मिल रही है। यही कारण है कि, सालार पार्ट वन: सीजफायर ने पहले दिन के लिए सभी भाषाओं में 50,000 टिकट बेचे हैं। बता दें कि, सिर्फ 12 घंटों में ही प्रभास (Prabhas) की सालार ने एक करोड़ पांच लाख की कमाई कर डाली है। इस शख्स ने खरीदा Prabhas की फिल्म Salaar का पहला टिकट, शुरू हुई एडवांस बुकिंग

12 घंटों में Salaar ने कमाए 1 करोड़

ताजा खबरों के अनुसार, फिल्म ने तेलुगू भाषा में सबसे अधिक बुकिंग हुई है। तेलुगू में 35 हजार से ज्यादा टिकट बेचे गए हैं, जिससे 80 लाख रूपए की कमाई हुई है। वहीं मलयालम में 13 हजार टिकट की ब्रिकी हुई, जबकि हिंदी संस्करण से फिल्म ने 2 लाख रुपये के टिकट बिके। Prabhas की फिल्म Salaar की कहानी को लेकर डायरेक्टर Prashanth Neel ने किया बड़ा खुलासा

Prabhas और Shahrukh Khan में होगी टक्कर

बता दें कि प्रभास की सालार के साथ शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी एक दिन बाद रिलीज हो रही है। प्रभास और शाहरुख खान की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दोनों सुपरस्टार की फिल्मों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता हैं। ऐसे में उम्मीद है कि, सालार और डंकी को सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हैं। अगर हम बात करें प्रभास के काम की तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म आदिपुरुष थी, जो एक फ्लॉप थी। अब प्रभास सालार फिल्म से वापसी करने जा रहे हैं। सालार फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जिसमें उनके अलावा श्रुति हासन, जग्गपति बापू और टीनू आनंद जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)