मुबंईः अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री पूजा हेगड़े की आगामी फिल्म ‘राधे श्याम’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं और इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं। फिल्म ‘राधे श्याम’ को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान किया है। रोमांटिक -ड्रामा फिल्म ‘राधे श्याम’ का टीजर वेलेंटाइन डे पर रिलीज किया जायेगा। सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म के नए पोस्टर को साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। फिल्म के इस नए पोस्टर में प्रभास एक बिल्डिंग के सामने टहलते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, ‘राधे श्याम 14 फरवरी को सुबह 9.18 पर। पोस्टर में प्रभास का अंदाज काफी इम्प्रेससिव लग रहा है। फिल्म के इस नए पोस्टर को चार भाषाओं में जारी किया गया हैं।
यह भी पढ़ें- संयुक्त किसान मोर्चा का आरोप, हमारे लिए गंभीर नहीं सरकार, किया…
पोस्टर्स को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा-मिलते हैं आप सबसे वेलेंटाइन्स डे वाले दिन! फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। अभिनेत्री पूजा हेगड़े सुपरस्टार प्रभास के साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखेंगी। प्रभास के किरदार का नाम विक्रमादित्य बताया गया है। वहीं फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के किरदार का नाम प्रेरणा है। फिल्म ‘राधे श्याम- राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है एवं भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।