Prabhas: साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कई कलाकार हैं जो आने वाले दिनों में एक साथ कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन का नाम शामिल है। ये चारों दिग्गज एक साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं। फिल्म का नया पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। इसके अलावा कल्कि 2898 एडी फिल्म की नई रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है।
कल्कि 2898 एडी एक धमाकेदार साइंस फिक्शन फिल्म है जो इसी साल 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि कल्कि 2898 एडी फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि, फिल्म जनवरी में रिलीज होगी हालांकि अब मेकर्स ने कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया है।
Prabhas की फिल्म कल्कि 2898 एडी का पोस्टर रिलीज
मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें अभिनेता प्रभास का धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है। प्रभास एक योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स आफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाली है। इसके अलावा फिल्म में पहली बार प्रभास और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है, जो उनके चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। हालांकि अब ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
AMITABH BACHCHAN – KAMAL HAASAN – PRABHAS – DEEPIKA PADUKONE: ‘KALKI 2898 AD’ NEW RELEASE DATE… [Thursday] 9 May 2024 is the new release date of #Kalki2898AD.
Stars #AmitabhBachchan, #KamalHaasan, #Prabhas,#DeepikaPadukone and #DishaPatani… #NagAshwin directs… Produced by C… pic.twitter.com/qj7rcHGqTu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2024
ये भी पढ़ें: इस शख्स ने खरीदा Prabhas की फिल्म Salaar का पहला टिकट, शुरू हुई एडवांस बुकिंग
भारत की सबसे बड़े बजट की फिल्म
कल्कि 2898 एडी का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं जो इससे पहले ‘महानती’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ताजा खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म कल्कि 2898 एडी का बजट 600 करोड़ हैं, इस लिहाज से ये अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताई जा रही है। ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। पहली किस्त 2024 में रिलीज होगी। फिल्म को मेकर्स तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट कर रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है, सिनेमैटोग्राफी जोर्डजे स्टोजिलजकोविक ने की है और एडिटिंग कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)