Earthquake: तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंप ने ली 306 लोगों की जान, PM मोदी ने जताया शोक

74

turki-earthquake

अंकारा/दमिश्क: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही हुई है। दोनों देशों में अब तक 306 लोगों की जान चली गई। इससे दोनों जगह भारी तबाही हुई है। बड़ी संख्या में इमारतें जमींदोज हो गई हैं। तुर्की में एक शापिंग मॉल ताश के पत्तों के महल की तरह भरभराकर जमींदोज हो गया। दोनों देशों के लोग विनाशलीला से दहशत में हैं। भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया, साइप्रस, इजरायल और फिलिस्तीन में भी महसूस किए गए हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैय्यप अर्दोआन ने देश में आपातकाल लागू कर दिया है। राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए तुर्की को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व में यह भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 दर्ज की गई। इसका असर एक मिनट तक रहा। इस दौरान भारी तबाही हुई है। इमारतों के मलबे से अब तक 306 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें..IND vs AUS: भारत से 2021 की हार का बदला लेने…

रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की में 195 और सीरिया में 111 लोगों की जान इस भूकंप के चलते गई है। घायलों का आंकड़ा 540 पार हो गया है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतुर्की में भूकंप से हुई तबाही पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि भारत तुर्की को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि जनहानि और संपत्ति के नुकसान से मन व्यथित है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)