spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात शक्तिशाली एंटी ड्रोन

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात शक्तिशाली एंटी ड्रोन

Mahakumbh 2025:  महाकुम्भ में योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में 45 करोड़ लोगों की देख-रेख का सुरक्षित प्लान तैयार कर लिया गया है। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही, बिना अनुमति उड़ाए जाने वाले ड्रोन को लेकर बेहद सख्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बता दें, महाकुम्भ नगर में दो ड्रोन को हवा में फर्राटा भरते दबोचा गया है। आगे सतर्कता का पूरा ध्यान रखने के साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

Mahakumbh 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी   

मुख्यमंत्री योगी (CM YOGI) के निर्देश पर महाकुम्भ (Mahakumbh 2025) में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महाकुम्भ की पुलिस बेहद चौकन्नी है। महाकुम्भ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि, देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र में एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है। पहले दिन ही काम करते हुए बेहद हाईटेक एंटी ड्रोन ने बिना अनुमति हवा में फर्राटा भर रहे दो ड्रोन को मारकर डिएक्टिव कर दिया है।

बिना अनुमति ड्रोन संचालित करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बिना अनुमति महाकुम्भ नगर मेला क्षेत्र में किसी भी कीमत पर ड्रोन उड़ाए नहीं जा सकेंगे। इसके लिए बाकायदा पहले से पुलिस से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही ड्रोन हवा में उड़ान भर सकेंगे। बिना अनुमति ड्रोन संचालित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Weather Update: शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बढ़ी ठिठुरन

Mahakumbh 2025 :  24 घंटे अलर्ट मोड पर विशेषज्ञ   

महाकुम्भ नगर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहद शक्तिशाली एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर दिया गया है। इसके लिए अनुभवी विशेषज्ञों को यहां बुलाया गया है। आते ही एक्सपर्ट अपनी पोजिशन ले चुके हैं। वे एक जगह तैनात रहकर मेला क्षेत्र में उड़ने वाले सभी ड्रोन पर नजर रख रहे हैं। इन्हें 24 घंटे अलर्ट रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें