दुर्ग: भिलाई (Bhilai) के पावर हाउस फ्लाईओवर पर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने ट्रक को पुल के किनारे खड़ा कर दिया था। इसी दौरान देर रात एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात 10.15 बजे डायल 112 टीम से सूचना मिली थी कि पावर हाउस ब्रिज पर हादसा हो गया है। 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद कैंट थाने की टीम भी वहां पहुंच गयी। मृतक की पहचान छावनी भिलाई निवासी शिवा साहू (31 वर्ष) के रूप में हुई है। इसके बाद बरसते पानी में शव को सुपेला अस्पताल की मोर्चरी ले जाया गया।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जमकर…
पूछताछ करने पर पता चला कि एक कार सीजी 04 जे 7289 दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह पावर हाउस फ्लाईओवर पर चढ़ने लगा तो अचानक ट्रक खराब हो गया। ड्राइवर ने ट्रक को सड़क पर ही खड़ा कर दिया। इसी दौरान तेज बारिश के बीच एक स्कूटर का ड्राइवर तेज रफ्तार से आया। वह ट्रक को देख नहीं सका और पीछे से उसमें घुस गया। स्कूटर सवार इतनी स्पीड में था कि उसका चेहरा दो हिस्सों में बंट गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)