Featured पंजाब राजनीति

By-Election: संगरूर में लगे CM भगवंत मान की बहन के पोस्टर, आप उम्मीदवार बनाने की मांग

चंडीगढ़ः पंजाब में संगरूर लोकसभा के लिए उपचुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने सक्रियता बढ़ा दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी। संगरूर में 23 जून को उपचुनाव होगा। इस चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जहां वित्त मंत्री हरपाल चीमा, शिक्षा मंत्री मीत हेयर व कई विधायकों की ड्यूटी लगा दी है, वहीं संगरूर सीट पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर के पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। आप कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे पोस्टरों में मनप्रीत कौर को भावी सांसद करार दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Delhi News: दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान का वीडियो वायरल || India Public Khabar ||

इस सीट से भगवंत मान के करीबी एक कॉमेडियन कलाकार तथा पुलिस अधिकारी के भी आप के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है। इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने जहां संगरूर उपचुनाव को लेकर अगले सप्ताह बैठक बुला ली है, वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी अगले सप्ताह उम्मीदवार का ऐलान करने का दावा कर दिया गया है।

मोदी लहर भगवंत मान ने दर्ज की थी जीत

बता दें कि संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान का गढ़ मानी जाती है। इस सीट से वे लगातार जीते हैं। 2019 में चुनाव में जब आप के सभी उम्मीदवार मोदी लहर के आगे नहीं टिक पाए तो संगरूर सीट से जीत दर्ज कर भगवंत मान अकेले संसद पहुंचे थे। इस बार उनकी बहन के इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है।

दरअसल संगरूर में लगाए गए सीएम मान की बहन के पोस्टर पर स्लोगन में लिखा गया है, “लोकसभा में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बनाए जाने की मांग। हमारी बहन इस बार बनेगी एमपी। संगरूर की आवाज मनप्रीत कौर इस बार।” ऐसे में चर्चा जोरो पर है कि आम आदमी पार्टी संगरूर उपचुनाव के दौरान भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर को टिकट दे सकती है। वहीं मनप्रीत कौर ने कहा है कि वह राजनीति में सक्रिय हैं। इसके साथ ही मनप्रीत कौर ने यह भी कहा कि वह लोगों से मुलाकात कर रही हैं और पार्टी का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…