Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डतमिल-तेलुगु में जारी हुए अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के पोस्टर्स

तमिल-तेलुगु में जारी हुए अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के पोस्टर्स

मुंबईः अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, सोनू सूद और संजय दत्त की आगामी फिल्म पृथ्वीराज इस साल 10 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के सभी लीड एक्टर्स का फर्स्ट लुक पोस्टर हिंदी में जारी किया था।

वहीं अब मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म के पोस्टर्स तमिल और तेलुगु भाषा में जारी किये हैं। फिल्म पृथ्वीराज एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के किरदार में होंगे। अभिनेत्री मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें..अजय देवगन ने शुरू की ‘दृश्यम2’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

संजय दत्त ‘काका कन्हा’ के किरदार में और सोनू सूद राजकवि चंद बरदाई के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में आशुतोष राणा और साक्षी तंवर का किरदार भी महत्वपूर्ण होगा। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें