हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई डाक कांवड, झुलसे नौ कांवड़िये, एक की मौत

0
37

kavdiye-ghaziabad

गाजियाबादः जिले के लोनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बंथला चिरोड़ी रोड पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को बचाने के दौरान कांवड़ियों का वाहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे कांवरियों के वाहन में करंट उतर आया और 09 कांवरिये गंभीर रूप से झुलस गये। वहीं एक कांवरिये की मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने हाईवे को बंद कर हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और झुलसे कांवरियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर देहात क्षेत्र के तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला पूरी तरह से नियंत्रण में है और मृतक कांवरिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव से तीन डाक कांवड़ वाहन हरिद्वार के लिए रवाना हुए। शाम को दो डाक कांवर वाहन रवाना हुए थे। जबकि तीसरी डाक कांवर वाहन देर रात रवाना हुई। घर से निकलने के बाद सभी कांवरिये गांव के मंदिर में दर्शन करने गये। इसी दौरान कांवरियों ने गाड़ी में डीजे लगा लिया। जैसे ही डाक कांवड़ वाहन बंथला चिरोड़ी मार्ग पर पहुंचा, सामने से गैस सिलेंडर से भरा ट्रक आ गया।

ये भी पढ़ें..Himachal News: बाढ़ पीड़ितों से मिले CM, एक-एक लाख देने की…

इसके ड्राइवर ने अपने ट्रक को निकलने की कोशिश की लेकिन वह डाक कावंड वाहन से टकरा गया. डाक कांवर के चालक ने वाहन को दूसरी ओर मोड़ने का प्रयास किया तो वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे कार में करंट उतर आया। हादसे में कांवरिया गौरव (21) की मौत हो गयी और आठ कांवरिये गंभीर रूप से झुलस गये। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत डाक कांवड़ वाहन और ट्रक को हटवाया। देर रात तक मुख्य सड़क पर परिजनों का हंगामा और धरना-प्रदर्शन जारी रहा। बाद में एसडीएम साल्वी अग्रवाल के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)