प्रदेश उत्तर प्रदेश

बैंकों से मिलकर डाक विभाग ने शुरू की डोर स्टेप बैंकिंग योजना, होंगे ये फायदे

गोंडाः देशभर में डिजिटल क्रांति आने के बाद संकट से जूझ रहे डाक विभाग को मोदी सरकार की नई संजीवनी मिल गई है। इन दिनों डाक घर के आंगन योजनाओं से गुलजार हो गए हैं। डाक विभाग द्वारा किसी भी बैंक के खाताधारक को घर बैठे भुगतान देने की योजना अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है। साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर कैश ऑन डिलीवरी की सेवा ले सकते हैं।

जिले के 538 डाकघरों में भारतीय डाक भुगतान बैंक की डोर स्टेप बैंकिंग सेवा शुरू की गई है। जिसके तहत किसी भी बैंक का खाताधारक अपने निकटतम डाकघर के पोस्टमास्टर या फिर डाकिया को फोन कर यह बताना पड़ेगा उसे कितनी रकम चाहिए। एक दिन में 10 हजार रुपए तक का भुगतान प्राप्त कर सकता है। इसके लिए यह जरूरी है कि उसका बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए।

फोन करने के बाद डाकिया बायोमेट्रिक मशीन लेकर संबंधित व्यक्ति के घर पहुंच जाएगा। फिर बायोमेट्रिक मशीन में संबंधित व्यक्ति का आधार नंबर स्कैन कर डाकिया उसकी पहचान करेगा। पहचान की पुष्टि होने के बाद डाकिया उसे रकम का भुगतान कर देगा।

डाक विभाग ने शुरू किया कैश ऑन डिलीवरी सेवा

शहरों की तर्ज पर ऑनलाइन शॉपिंग अब ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में बैठे लोग भी कर सकेंगे। दरअसल प्राइवेट कुरियर कंपनियां की पहुंच अभी तक सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक सीमित है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग ऑनलाइन शॉपिंग का लाभ नहीं उठा पाते थे। डाक विभाग ने एक नई पहल करते हुए अब स्पीड पोस्ट कैश ऑन डिलीवरी (एस.पी. सी. ओ. डी.) की सेवा शुरू की है। ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की व्यापक पहुंच होने के कारण इस सुविधा का सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। जिसके तहत ऑनलाइन कोई भी वस्तु खरीदने पर डाकिया जब सामान लेकर घर जायेगा तब भुगतान करना होगा।

93 बैंकों के साथ मिलकर शुरू की डाक विभाग की डोर स्टेप बैंकिंग योजना

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा देश के 93 बैंकों के साथ मिलकर डोर स्टेप बैंकिंग सेवा की शुरु की गई है। डाक विभाग की इस सेवा का सबसे ज्यादा लाभ बचत खाताधारकों को मिलेगा। वहीं शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं मसलन पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के धनराशि का भुगतान लेने के लिए अब गरीबों को बैंकों पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ेंः-मानवता शर्मसार ! नहीं मिली एंबुलेंस तो, बाइक पर ले जाना पड़ा पत्नी का शव, लोगों में आक्रोश

इस संबंध में अधीक्षक डाकघर आई के शुक्ला ने बताया कि वर्तमान समय में डाक विभाग में तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब हम स्पीड पोस्ट के माध्यम से कैश ऑन डिलीवरी सेवा के साथ-साथ डोर स्टेप बैंकिंग सेवा की शुरुआत की गई है। इसके तहत किसी भी बैंक का खाताधारक अपने निकटतम डाक घर पर डाकिया या फिर पोस्ट मास्टर को फोन कर घर बैठे 10 हजार तक का भुगतान प्राप्त कर सकता है। इसके लिए जरूरी है उसका खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए।