Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृत10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 63,200...

10वीं पास के लिए डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 63,200 रुपये तक मिलेगा वेतन

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी ढूढने रहे युवाओं के लिए अच्छी नौकरी पाने का सबसे बेहतरीन मौका है। भारतीय डाक विभाग ने डाक विभाग स्टाफ कार ड्राइवरों की भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है। इसके अंतर्गत डाक विभाग 29 ड्राइवर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास 15 मार्च तक इन पदों पर आवेदन करने का सुनहरा मौका है। खास बात यह है कि आवेदक इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतनमान के तहत प्रति माह 19,900-63,200 तक का लेवल-2 वेतन मिलेगा। आवेदक आधिकरिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आयु सीमा, पात्रता योग्यता, अनुभव समेत अन्य विवरण देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें..बाॅलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान ने किया साउथ का रूख, चिरंजीवी की इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

आयु सीमा

डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 27 वर्ष रखी गई है। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट मिलेगी। इसके लिए पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति-जनजाति को 5 साल की छूट गई है।

शैक्षिक और अन्य योग्यताएं

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा उनके पास हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. उम्मीदवार को वाहन में मामूली खराबी को दूर करना आना चाहिए। इसके साथ ही कम से कम तीन साल के लिए हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का अनुभव भी होना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें