फेसबुक पर दोस्ती के बाद की शादी, अब दहेज के लिए किया जा रहा प्रताड़ित

0
100

फरीदाबादः फेसबुक पर दोस्ती करके आसाम निवासी महिला से शादी कर अब उससे लाखों रूपए दहेज के लिए प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महीनों पुलिस के चक्कर लगाने के बाद आखिरकार अब पुलिस ने पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से आसाम की रहने वाली रेशमा ने थाना एसजीएम नगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वर्ष 2017 में फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती एसजीएम नगर निवासी अरमान मलिक पुत्र कमरूद्दीन से हुई थी। दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और वर्ष 2018 दिसंबर में अरमान मलिक व उसके परिजनों ने उसे एसजीएम नगर अपने घर बुलाया, जहां वह अपने पिता व भाई के साथ आई और उसका रिश्ता अरमान से तय कर दिया गया।

14 नवंबर 2019 को अरमान, उसके पिता कमरूद्दीन, मां रिजवाना, मामा मुशरफ अली और बहन मुस्कान आसाम आए और उन दोनों का निकाह हो गया। निगाह के दो दिन बाद उसकी सास, ससुर, ननद और मामा फरीदाबाद चले गए, जबकि मैं और अरमान करीब 40 दिनों तक आसाम रूके और फिर फरीदाबाद आ गए। कुछ दिन के बाद उसका पति व उसका परिवार दहेज के लिए उसे यहां मारने पीटने लगा।

यह भी पढ़ेंः-ऑनर किलिंगः प्रेम विवाह करने पर युवक-युवती को उतारा मौत के घाट

रेशमा ने अपने पिता राजू को फोन पर यह सारी बात बताई तो उसके पिता ने अपनी दुकान बेचकर एक लाख रूपए खाते में डलवाए परंतु उसके बाद उसका पति व सास ससुर दहेज में दस लाख रूपए की मांग करने लगे, जबकि उसने अपने ससुरालियों को बताया कि उसके परिजन इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ है। रेशमा ने बताया कि उसके पिता सेना के मुखबिर बनकर उन्हें जानकारी देते थे और एक बम धमाके में उनके दोनों हाथ चले गए। इसके बावजूद ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे घर से निकाल दिया और अब उसे जान से मारने की धमकी देते हे। काफी मशक्कत के बाद उसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।